तेज बारिश से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में घुसा पानी
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/mhakal-687x470.jpg)
उज्जैन। शहर में रविवार शाम हुई तेज बारिश से ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। बताया जाता है कि भारी बारिश से परिसर की नालियां ओवरफ्लो हो गई थीं। तेजी से पानी की निकासी नहीं हो होने से नंदी मंडपम के पालकी चौक में परिसर का पानी प्रवेश कर गया। पानी का प्रवाह तेज होने से पालकी चौक से होते हुए पानी नंदी मंडपम में भर गया। मंदिर प्रशासन ने ताबड़तोड़ सफाई कर्मचारियों को बुलाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराई तथा नंदी मंडपम को साफ किया।
तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से देवास रोड की शिवधाम, कावेरी रिजेंसी, हिरदाराम कालोनी में कई पेड़ गिर गए। इससे कुछ मकानों को हल्का नुकसान हुआ है। इन कालोनियों में महीनों से नगर निगम ने सफाई नहीं की थी। इसके कारण बारिश के पानी से नालियां ओवरफ्लो हो गई और गंदगी बहकर सड़कों पर आ गई। रहवासियों का कहना है कि मानसून पूर्व की पहली बारिश में यह स्थिति है, तो आने वाले दिनों में परेशानी ओर बढ़ेगी। नगर निगम को कालोनियों की नाली को साफ करवाना चाहिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.