
रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12 की शूटिंग इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है। शामिल होने वाले कंटेस्टेंट वहां से अपनी तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में एक्ट्रेस कनिका मान भी हिस्सा ले रही हैं। वहां समंदर किनारे बिकिनी में उनकी फोटो आई थी जो कि वायरल हो गई थी। शो के खतरनाक स्टंट से तो सभी वाकिफ होंगे। कई बार कंटेस्टेंट घायल भी हो जाते हैं। कनिका को भी एक टास्क के दौरान काफी चोट लग गई।टास्क के दौरान कनिका के पैर और हाथ छिल गए। वह कैमरे की ओर देखते हुए अपने चोट के निशान दिखा रही हैं। उन्हें देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि इन सबके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। फोटो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है।फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘कनिका मान की शॉकिंग तस्वीर। उनके प्रति सम्मान कि वह अभी भी मुस्कुरा रही हैं। खासकर ऐसे वक्त में जब वह शो में जाने से पहले अस्वस्थ थीं। इसके कहते हैं असली ताकत।‘ वहीं फैन्स उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उन्हें खुद का ख्याल रखने की सलाह दी तो किसी ने असली खिलाड़ी बताया।
Please do not enter any spam link in the comment box.