विदिशा जिले में दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, तीन बारातियों की मौत
Type Here to Get Search Results !

विदिशा जिले में दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, तीन बारातियों की मौत


विदिशा ।    ग्यारसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम पीपलखेड़ी के पास नेशनल हाइवे 146 पर दो अलग-अलग बरात में जा रही कारें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि दोनों ही कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गईं। हादसे में चार लागों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हैं। मृतकों में एक बुजुर्ग पति -पत्नी, एक किशोरी और ड्राइवर शामिल हैं। ये चारों इंदौर के पास महू के रहने वाले थे। घायलों में 8 लोगों को ज्‍यादा चोटें आई हैं, जिन्‍हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों को मामूली चोट लगी, जिन्‍हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक कार बरातियों को लेकर विदिशा से सागर जा रही थी, वहीं बारातियों से भरी दूसरी कार सागर से इंदौर जा रही थी। दोनों कारों में सात-सात लोग सवार थे। इसी दौरान ग्राम पीपलखेडी के पास एक ट्रक को क्रासिंग करते समय दोनों कारें आमने-सामने भिड़ गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने मेडिकल कालेज के अस्पताल लाते समय रास्‍ते में दम तोड़ दिया। ग्यारसपुर पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक धर्मजीत सिंह गौतम ने बताया कि मनोहर लाल वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी महू इंदौर, चंदाबाई वर्मा पति मनोहर लाल वर्मा उम्र 55 वर्ष और रिंकू मसीह उम्र 40 वर्ष कार ड्राइवर निवासी महू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं महू निवासी रिद्धि वर्मा उम्र 16 वर्ष की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। गौतम के मुताबिक वर्मा परिवार विवाह के बाद सागर से इंदौर जा रहे थे। वही दूसरी कार के लोग विदिशा से सागर शादी में जा रहे थे। उसी बीच यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेस के जरिए सभी घायलों को ग्यारसपुर लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज के अस्पताल भेज भेज दिया गया। मेडिकल कालेज सीएमओ डा. वैभव जैन ने बताया कि अस्पताल में 8 लोगों का उपचार चल रहा है, इनमें दो घायलों की हालत गंभीर है। घायलों में संदीप कश्यप उम्र 32 वर्ष, नितेश राठौर उम्र 43 वर्ष, दीपक नामदेव उम्र 21 वर्ष, मीनाक्षी उम्र 41 वर्ष, रमेश कोरी उम्र 41 वर्ष, जितेंद्र कोरी उम्र 29 वर्ष, सोहेल सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष और एक अन्य शामिल हैं।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------