![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/film_Major.jpg)
इस शुक्रवार को फिल्म ‘मेजर‘ भी रिलीज हुई। फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है जो कि 26/11 मुंबई हमले में शहीद हो गई थे। पर्दे पर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल अभिनेता अदिवी सेष ने निभाया है। फिल्म को तेलुगू के साथ हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया है। 'मेजर' एक छोटे बजट की फिल्म है जबकि इसके साथ रिलीज हुई 'विक्रम' और 'सम्राट पृथ्वीराज' भारी भरकम बजट में बनी है। समीक्षकों ने 'मेजर' को सराहा है और कलेक्शन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ किया है।
'मेजर' ने शानदार ओपनिंग ली है और वर्ल्डवाइड 13.4 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में वीकेंड में यह और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ है। फिल्म 'मेजर' में अदिवी सेष के अपोजिट सई मांजरेकर हैं। उनके अलावा शोभिता धुलिपाला, प्रकाश राज और रेवती हैं। फिल्म के हर एक कलाकार के अभिनय की तारीफ हो रही है। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और महेश बाबू की प्रोडक्शन कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 'मेजर' के निर्देशक शशि किरण टिक्का हैं। इसकी कहानी अदिवी सेष ने ही लिखी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.