![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/BJP-1-14-780x450.jpg)
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की रिक्त हो रही यूपी कोटे की 11 सीटों में से दो और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले रविवार को छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। इस प्रकार से भाजपा ने कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सभी प्रत्याशी अंतिम दिन मंगलवार को यानी 31 मई को नामांकन करेंगे।चर्चा में कई नाम चलते रहे और भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा चुनाव के लिए शेष रह गए दो प्रत्याशियों की घोषणा से चौंका दिया। पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हैदराबाद निवासी डा. के. लक्ष्मण को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। इसी तरह दलित वर्ग को भी समायोजित करते हुए दूसरे प्रत्याशी के रूप में सपा छोड़कर भाजपा में आए शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है। सभी आठों प्रत्याशी मंगलवार को अंतिम दिन नामांकन करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.