रीवा । सीधी से जबलपुर जा रही प्रधान बस गुढ़ थाना क्षेत्र के सोलर पावर प्लांट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा गया है। घटना की जानकारी लगते ही नवनीत भसीन पुलिस अधीक्षक रीवा मौके पर पहुंचे। बस में करीब 40 लोग सवार थे। घायल होने की स्थिति में यात्री अपना नाम नहीं बता पा रहे हैं। वरना करीब 10.30 की बताई गई है। बता दें कि प्रधान बस सर्विस सीधी से नागपुर जा रही थी, जिसमें करीब 40 यात्री रीवा और जबलपुर के लिए सवार थे। बस सीधी से करीब 8 बजे जबलपुर के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस मोहनिया घाटी से नीचे उतर रही थी सोलर पावर प्लांट के पास मोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार तेज बताई जा रही है। बस पलटने की सूचना जैसे ही थाना गुढ़ को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन करीब 20 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को बस से निकालकर संजय गांधी मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस से भेजा गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के तत्परता से मेडिकल कॉलेज में घायलों के लिए भर्ती के लिए स्पेशल व्यवस्था में की गई थी ताकि मरीज के पहुंचने पर तत्काल इलाज किया जा सके।
सीधी से जबलपुर जा रही प्रधान बस, गुढ़ थाना क्षेत्र के सोलर पावर प्लांट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई
बुधवार, जून 08, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.