![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/bear.jpg)
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सुबह मंदिर दर्शन करने गए दंपती को भालू ने जिंदा खा लिया। भालू के हमले में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दंपती खेरमाई मंदिर दर्शन करने पहुंचा था, जब वे मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तब भालू ने मुकेश राय एवं उसकी पत्नी गुड़िया राय पर हमला कर दिया। आदमखोर भालू ने दंपती के पूरे शरीर को नोच डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद भालू शव पर चढ़ गया और उन पर चहल कदमी करने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी, लेकिन सूचना पाने के बाद भी वन विभाग की टीम घटनास्थल पर करीब तीन घंटे बाद पहुंची, जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा कर दिया। जैसे ही टीम पहुंची झड़प होने लगी SDM सत्यनारायण, तहसीलदार दीपाली जाधव, टीआई अरुण सोनी, डीएफओ गौरव शर्मा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल भालू को बेहोश कर उसका रेस्क्यू और शवों को बरामद कर लिया है। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भालू के हमले में मारे गए दंपत्ति के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी घटना की जानकारी दी है। साथ ही परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.