![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/arrested-1.jpg)
झुंझुनू। 10 महीने पहले सीएचसी बगड़ द्वारा कस्बे में किये गये नसबंदी शिविर में लैब स्टाफ एवं चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें मरीजों को देखने में रुकावट डालने के आरोप में आरोपी पार्षद सुभाष बुंदेला (51) निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा बगड़ झुंझुनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है।
झुंझुनू एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त 2021 को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जुगलाल सिंह ने एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि नसबंदी शिविर के दौरान पार्षद सुभाष बुंदेला सुबह 9:00 बजे आया और लैब स्टाफ एवं चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। साथ ही मरीजों को देखने में रुकावट डाल कर राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस पर सीओ ग्रामीण रोहिताश देवेंद्र को जांच सौंपी गई। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध सीओ ग्रामीण और सीओ नवलगढ़ द्वारा जांच के बाद पार्षद पर लगें आरोप प्रमाणित माना गया। इस पर अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.