थाना अयोध्या नगर क्षेत्र मे अंधे कत्ल का पर्दा फास
Type Here to Get Search Results !

थाना अयोध्या नगर क्षेत्र मे अंधे कत्ल का पर्दा फास


भोपाल । पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउसकर व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रृध्दा तिवारी जोन – 2 एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश भदोरिया जोन 2 के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त  श्री नागेन्द्र बैस एमपी नगर के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी अयोध्या नगर नीलेशअवस्थी, उनि गौरव व उनकी टीम ने सनसनी खेज कत्ल का पर्दाफास किया गया।     
दिनाॅक 06.06.22 को रात्रि लगभग 11.30 बजे थाना पर सूचना प्रात हुई कि सरस्वती स्कूल के पास मेन रोड एन सेक्टर इसरो रोड पर मृतक योगेश पाल पिता राजकुमार पाल उम्र 31 साल निवासी मकान नम्बर 77,78 एन सेक्टर अयोध्या नगर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मार दिया गया है जिसके सिर मे चोट आई जो घायल अवस्था मे रोड पर पडा है जिसके चेहरे व सिर से खून बह रहा है जिसे मृतक के बडे पापा उठाकर तत्काल जिंदल अस्पताल उठाकर ले गये है जिसे डाक्टर द्वारा चेक करने पर योगेश पाल को मृत घोषित कर दिया गया उसके बाद वह थाना आये और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया जो खुले मैदान मे सुनसान इलाके मे घटना का कोई गवाह नही होने से अंधे कत्ल को सुलझाने मे पुलिस के लिये एक चुनौती पूर्ण कार्य था जिस पर तत्काल एफएसएल कन्ट्रोल रूम मोबाइल युनिट को व डाॅग स्क्वायड टीम को मौका मुआयना करवाया गया व तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करवाकर उनके दिशा निर्देश प्राप्त कर आसपास मुखबिरो को सक्रिय किया गया व आने जाने वाले रास्ते की सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया व थाने पर मर्ग क्रमांक 17/22 धारा 174 जाफौ का कायम कर जाॅच मे लिया गया एवं अपराध क्रमांक 211/22 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान आने जाने वाले लोगो से घटना की पुष्टि व कथन लेख व पूछताछ की गई एवं आरोपियो को तलाशने के लिये टीम गठित कर विभिन्न इलाको मे पतारसी करने हेतु रवाना किया गया बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संदेही मुनिराज और बबलू जिला रायसेन मे अपने रिश्तेदारो के घर ग्राम पारतलाई परेवा थाना बाडी पहुचे है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी अपनी टीम के साथ बाडी जिला रायसेन पहुचे जहाॅ संदेहियो के रिश्तेदारो द्वारा बताया गया कि संदेही मुनिराज और बबलू उनके घर से बाडी तरफ निकले है जहाॅ अटवाल पेट्रोल पम्प बाडी के पास आने पर संदेही मुनिराज और बबलू मिले जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर संदेहियो ने अपराध करना स्वीकार किया ।
आरोपियो को लोकल सूचना तंत्र मुखबिरी के आधार पर भोतिक साक्ष्यो को इक्टठा कर चूंकी आरोपीयो के पास कोई मोबाईल फोन नही था फिर भी पूलिस व्दारा अथक मेहनत व प्रयास करके आरोपियो तक पहुंचने मे सफलता प्राप्त की गई।
जिनके मेमोरेण्डम के आधार पर घटना मे प्रयुक्त ईट व घटना के समय पहनी हुई पेंट अपने चचेरे भाई माखन के घर पर रखना एवं घटना के समय पहनी हुई टी शर्ट सरयू सरोवर पार्क के पास फेकना बताया जिसे आरोपियो की निशानदेही पर जप्त कर आरोपियो को गिरफतार किया गया ।
घटना क्यो की गई- मृतक का मोबाइल गिरवी रखने से पैसे के लेनदेन के विवाद के कारण शराब के नशे मे।
तरीका वारदात:- आरोपियो द्वारा शराब के नशे मे होने से मृतक योगेश पाल के सिरपर लगभग 10 बार ईट से वार किये गये जिससे सिर मे अत्यधिक चोट व खून निकलने से योगेश पाल की मौत हो गई ।

आरोपियो को कहां से पकडा गया
ग्राम पारतलाई परेवा थाना बाडी बरेली जिला रायसेन

आरोपियो के नाम व पता:-
1 मुनीराज उर्फ राधे उर्फ नीरज ठाकुर पिता मंगल सिह उइके उम्र 30 साल निवासी एचआईजी 27 के सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल ।
2 बबलू पिता चुन्नीलाल उम्र 34 साल निवासी सोनपुरा खजूरीकला थाना अवधपुरी भोपाल।

सराहनीय भूमिका:- निरी निलेश अवस्थी थाना प्रभारी थानाअयोध्या नगर उनि गौरव सिह उनि विनोद पंथी सउनि सचिन कुमार सउनि शिव वचन यादव प्रआर 2910 नीलेन्द्र तिवारी प्रआर 2670 जगदीश तिवारी प्रआर 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर  प्रआर 3019 मनीष लुटारे प्रआर 229 आशीष श्रीवास आर 2115 मनोज जाट आर 684 राघवेन्द्र सिह।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------