डिंडौरी । जिले में गहराए जल संकट से बून्द बून्द पानी को ग्रामीण तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सहित पीएचई अमले द्वारा ध्यान न दिए जाने के चलते ग्रामीण चकाजाम करने मजबूर है। इस वर्ष जिले भर में लगभग तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण चकाजाम कर चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह आठ बजे से ग्रामीणों ने डिंडौरी से शहडोल अनूपपुर मार्ग पर ग्राम डाँड़ विदयपुर में जाम लगा दिया। जानकारी लगने पर पुलिस के साथ विभागीय अमला भी मौके पर पहुंच गया और समझाइश का दौर शुरू हो गया। लंबी समझाइश के बाद भी दोपहर 12 बजे तक ग्रामीण नहीं माने और सड़क पर ही बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो कुआं और न ही हैंडपंप से पानी मिल रहा है। नल जल योजना का लाभ भी ग्रामीणों को मिल पा रहा है। लंबे समय से बनी पानी की समस्या के ठोस समाधान की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर ही टेंट लगा लिया है और आंदोलन कर रहे हैं। पानी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि लंबे समय से यहां पानी की समस्या हो रही है।
पानी की समस्या को लेकर सड़क पर बैठे ग्रामीण, सुबह आठ बजे से जाम है डिंडौरी से शहडोल अनूपपुर मार्ग
बुधवार, जून 08, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.