उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फिरोजाबाद, सहारनपुर में भड़की हिंंसा में आज सुबह आठ बजे तक 304 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती करने के निर्देश के बाद हिंसा और पत्थरबाजी वालों जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है। इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंंसा के मामले में अबतक 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं आज प्रयागराज में हिंंसा के आरोपित जावेद के घर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडीए ने बुलडोजर की कार्रवाई की। जिसके तहत उसके मकान के अवैध हिस्से का ध्वतीकरण किया गया। इस दौरान जब अधिकारी जावेद के मकान में गए तो अंदर से पीएफआई के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य भी मिला। अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के मकान पर चला बुलडोजर
सोमवार, जून 13, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.