![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/wells-780x470.jpg)
सवाई माधोपुर में एक महिला ने अपनी दो साल की बच्ची के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। महिला का पति और ससुरालवालों से झगड़ा हो गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला ने गुस्से में मौत को गले लगा लिया।चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि कुमारिया की रहने वाली बाबूडी पत्नी दिलखुश गुर्जर का पति और ससुराल वालों से झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह सोमवार सुबह अपनी दो साल की बच्ची अर्पिता को लेकर घर से निकल गई। जब शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। इसी दौरान घर से दो किलोमीटर दूर उसका और बच्ची का शव एक कुएं में मिला। शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। मां और बच्ची दोनों एक कपड़े से बंधे हुए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.