![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/jug.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही निर्माता और फिल्म कलाकार काफी जोर-शोर से जुग जुग जियो का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के पहले सॉन्ग नाच पंजबान को मिली शानदार सफलता के बाद अब रविवार को मेकर्स ने फिल्म का तीसरा सॉन्ग दुपट्टा रिलीज कर दिया है।2 मिनट 41 सेकेंड के इस पार्टी सॉन्ग में वरुण धवन और कियारा आडवाणी डांस फ्लोर पर अपने शानदार डांस से समा बांधते हुए दिख रहे हैं, जबकि मनीष पॉल और अनिल कपूर भी उनका खूब साथ दे रहे हैं। सॉन्ग दुपट्टा तेरा सतरंग दा को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सुरजीत बिंद्राखिया द्वारा लिखे इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने अपने बेहतरीन आवाज दी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.