![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/20421893-7715-40d3-a1ba-c2e5c162c22d-780x470.jpg)
मेघनगर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा नगर परिषद चुनाव को लेकर मेघनगर नगर परिषद के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक संजय कामले द्वारा बुधवार के रोज थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के नेत्तव में बैठक रखी गई । जिसमें झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख द्वारा नगर के पार्षद पद के सभी 15 वार्ड के प्रत्याशी आए और उनसे मिले और सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्ड में कांग्रेस से टिकिट के लिए मांग की गई। इंदौर से आए पर्यवेक्षक संजय कावले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट किसी एक उम्मीदवार को ही मिलना है । हमें सबको मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव जिताना है । इस अवसर पर महिला अध्यक्ष साहिदा भाबोर वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता प्रेमलता भट्ट नगर परिषद उपाध्यक्ष मेहबूब सुलेमान युथकांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहारी युथ कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष शाहरुख खान युथकांग्रेस कोषाध्यक्ष अमित ललवानी, रोशन बारिया, अमन शैख,अनसिग वसुनिया, पूर्व पार्षद जोगी वसुनिया, राधेश्याम सोलकी,राकेश गामड़, कलसिंह भूरिया, कालू बसोड, गंगा वसुनिया,अनवर भाई मंसूरी, राजा मानसिंह, सूफियान खान संगीता कटारा,रोहित राठौर ,मनीष लोढ़ा,शैतान प्रजापति, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख ने किया व आभार विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.