![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/suspend.jpg)
रायपुर। राजधानी के प्रियदर्शिनी नगर स्थित यूनियन बैंक ब्रांच में कैशियर समेत सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बैंक की विजिलेंस टीम ने किया है। टीम बैंक में हुए साढ़े पांच करोड़ के घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में विजिलेंस टीम एक-एक कर्मचारी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि निलंबित किए गए कर्मचारी आरोपी बैंक कैशियर किशन बघेल के साथ कार्यरत थे।कैशियर किशन बघेल सूदखोरी का काम करता था और यह रकम उसने गबन से ही प्राप्त किया था। किशन ने अपने सातों कर्जदारों के खाते भी अपनी ही शाखा में खुलवाएं थे। उनका पासबुक, एटीएम भी अपने कब्जे में लिया था।किशन मूल रूप से खरियार रोड निवासी बताया जा रहा है। यहां स्वयं का मकान है और पत्नी, तीन बच्चे और भाई-बहन हैं। सभी खातेदार कम पढ़े-लिखे व कामकाजी हैं। यह समय-समय पर किशन से उधार लेते रहते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपित कैशियर के पकड़े जाने के बाद घोटाले के इस मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.