मृतिका के भाइयों में स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाने के लगाए आरोप
अस्पताल में इलाज करवाने पर बच सकती थी महिला की जान
धरमपुर थाना अंतर्गत खोरा का मामला
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत:- ग्राम खोरा में एक 35 वर्षीय महिला के द्वारा आपसी घरेलू झगड़ा के चलते अज्ञात विषैले पदार्थ के सेवन से मौत का मामला सामने आया है, मायके पक्ष के द्वारा महिला के ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, मृतिका के भाई उमाकांत और रामस्वरूप ने बताया कि उनकी बहन सदाप्यारी पति करण सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खोरा का पति से अज्ञात बजह से झगड़ा होता रहता था जिसकी सूचना मिलने पर पिता को समझाने के लिए भेजा था, पिता ने बहन के घर पहुंचकर पति पत्नी को समझाने की कोशिश की तब तक बहन ने घर के अंदर जाकर अज्ञात विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, पिता के द्वारा अस्पताल ले चलने की बात कही गई पर ससुराल के लोग तैयार नहीं हुए और स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाते रहे जिससे कोई लाभ नहीं हुआ और सुबह लगभग 8 बजे महिला की मौत हो गई, परिजनों ने बताया है कि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जिनका रो0-रो कर बुरा हाल है, सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा उपरांत अजयगढ़ पीएम हाउस में पोस्टमार्टम करवाकर महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है
अजयगढ़ से राजेन्द्र सिंह पटेल की खास रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.