राजा भोज एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के निकट किसी ने कचरे में लगाई आग, जो फैलकर एयरपोर्ट लाइटिंग जोन तक पहुंची
Type Here to Get Search Results !

राजा भोज एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के निकट किसी ने कचरे में लगाई आग, जो फैलकर एयरपोर्ट लाइटिंग जोन तक पहुंची


भोपाल ।   राजधानी में राजा भोज एयरपोर्ट के लाइटिंग जोन के निकट मंगलवार को सुबह अचानक आग आग की लपटें उठती देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट के फायर अमला एवं नगर निगम की दमकलों तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। गनीमत रही कि आग ज्‍यादा नहीं भड़की और जल्‍द ही इस पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार सबसे पहले आग लाऊखेड़ी स्थित एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के निकट लगी थी। यहां किसी ने कचरे में आग लगा दी थी, जो फैलकर एयरपोर्ट के लाइटिंग जोन के पास तक चली गई। एयरपोर्ट के फायर अमले ने सूचना मिलते ही एक दमकल के साथ मौके पर पहुचकर आग बुझाना शुरू किया। नगर निगम की दमकल भी मौके पर पहुंची, कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।

खतरे की बात नहीं थी

इस बारे में जब एयरपोर्ट अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि जहां आग लगी, वह नान आपरेशनल एरिया है, इसलिए किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं थी। लाइटिंग जोन भी काफी दूर है। इस क्षेत्र पर सुरक्षा बल की लगातार निगाह बनी रहती है, इसलिए तत्काल एक्शन लिया जाता है।

सजग रहता है फायर अमला, माक ड्रिल भी होती है

एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से फायर स्टेशन की स्थापना भी की गई है। यहां पर आधुनिक फायर उपकरण उपलब्ध है, जो किसी भी प्रकार की आग बुझाने में सक्षम है। फायरकर्मी समय-समय पर आग बुझाने का अभ्‍यास यानी माक ड्रिल भी करते हैं। इससे सक्रियता बनी रहती है। एयरपोर्ट का फायर अमला नगर निगम के फायर अमले के संपर्क में भी रहता है। दोनों आपसी समन्वय से काम करते हैं, ताकि आग लगने की स्थिति में दोनों एक दूसरे का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की आगजनी की घटनाओं से तत्काल निपटा जा सके। एयरपोर्ट पर कई बार आपातकालीन परिस्‍थितियों से निपटने के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया गया जाता है। इसमें नगर निगम का फायर अमला भी शामिल होता है। कई बार ऐसे अवसर भी आए हैं जब एयरपोर्ट अथारिटी की दमकलों ने शहर में लगी आग को बुझाने में मदद की है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------