जो जिस वार्ड में रहता है वो वहीं से लड़ सकेगा
जबलपुर। कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए क्राइट ऐरिया तय कर दिया है। जो जिस वार्ड का निवासी होगा और उसी वार्ड का मतदाता होगा उसे ही कांग्रेस उसी वार्ड से प्रत्याशी बनाएगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभात शेखर के हस्ताक्षर से जारी निर्देश में कहा है कि प्रदेश में होने जा रहे नगर पालिक निगम,नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद के चुनाव में जो व्यक्ति जिस वार्ड में निवास करता है एवं उसी वार्ड का मतदाता है उसे ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाए। सभी प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में वार्ड परिर्वतन नही होगा उक्त निर्देश का अवाश्यक रूप से पालन करना अनिवार्य है। कहा जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय से जहां एक ओर बाहरी प्रत्याशी के आरोप होने से बगावत और जनाक्रोश से बचा जा सकेगा वही दूसरी ओर अब कई दावेदारों के समीकरण बदल जाएगें। इस लिहाज से कांग्रेस की लगभग तय हो चुकी ७० फीसदी सूची में १० प्रतिशत सूची में बदलाव होगा क्योंकि अभी वार्डों की आरक्षण की स्थिति को देखते हुए कुछ प्रत्याशी अगल बगल के वार्डों से चुनाव की तैयारी कर चुके थे उनके नामों पर भी मुहर लग चुकी थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.