![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/origcongress6527550835x547-m1605989576_1606820207-5-720x470.jpg)
अग्निपथ स्कीम के विरोध में राजस्थान कांग्रेस कमेटी आज वाहन रैली निकालेगी। ये तिरंगा तिरंगा यात्रा अमर जवान ज्योति से शुरू होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस वाहन तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखायी। अमर जवान ज्योति पर पार्टी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर स्कीम को वापस लेने की मांगे करेंगे। कांग्रेस की तिरंगा रैली में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता रहेंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर जिला इकाई को रैली की तैयारी करने के निर्देश दिए है। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर योजना का वापस लेने की मांग की गई। गहलोत सरकार का कहना है कि योजना देशहित में नहीं है। मोदी सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए। योजना के माध्यम से युवाओं को सपनों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
अग्निपथ स्कीम को लेकर शनिवार को प्रदेश में एक दर्जन जिलों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है। राजधानी जयपुर और जोधपुर में युवाओं ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया था। जबकि भरतपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया गया था। शनिवार को आक्रोशित युवाओं ने अलवर जिले के बहरोड़ में तोड़फोड़ की है। जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। जिससे वाहनों के लंबी कतारें लग गई है। पुलिस ने इस संबंध एक दर्जन से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया है। राजधानी जयपुर में जगह-जगह युवा विरोध प्रदर्शन कर कर रहे हैं। कोटा, अजमेर, सीकर, भरतपुर को जोधपुर में युवा सबसे ज्यादा आक्रोशित हुए है।
Please do not enter any spam link in the comment box.