![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/b7858607-54d8-4181-a83f-2e9fe1b4e037-780x470.jpg)
मेघनगर । आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार के रोज विधायक वीरसिंह भूरिया के कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती ममता बहादुर हटीला को कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 11 के लिए श्रीमती ममता हटीला को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार अधिकृत किया है जिसके लिए क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की है । जिसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष कालु सिंह नलवाया, कलसिंह कटारा, तोलिया कटारा, बदिया मेड़ा, संजय कटारा, शमशु डामोर, दल्ला वसुनिया, दुलेश गणावा, दीता मेड़ा, रमेश भाई, राजू गणावा, दुल्ला डामोर, शंकर भाई, वीशीया डामोर, गोपाल मखोडिया, विक्की डोडियार, प्रताप ताहेड, मल्ला भूरिया, रमेश भाई, गेंदालाल, रमेश मखोडीया, वीरसिंह मखोडिया, जनीया भाई, जानू बिलवाल, पप्पू मखोडिया सहीत उपस्थित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहमति देखकर कांग्रेश के अधिकृत उम्मीदवार को विजई बनाने का संकल्प लिया ।
Please do not enter any spam link in the comment box.