![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/electricity-1.jpg)
बिलासपुर। अघोषित बिजली कटौती और बार-बार गुल हो रही बिजली के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले आज सुबह 11 बजे बिजली विभाग के कार्यालयों के सामने धरना देंगे। मोर्चा भाजपाई मंडल के अधिकारियों से मिलकर बिजली व्यवस्था को दुस्र्स्त करने की मांग करेंगे। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में 16 जून गुरूवार को प्रात: 11 बजे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंडल क्षेत्र में आने वाले समस्त विद्युत विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। थोड़ी सी भी हवा चलने पर लाईट बंद कर दी जाती है जिसके विरोध में युवा मोर्चा धरना प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात ज्ञापन सौपेंगे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, प्रभारी दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष मोनू रजक, नितिन छाबड़ा, महर्षि बाजपेयी, आशीष तिवारी, मुकेश राव, वैभव गुप्ता ने समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के लिए इंटरनेट मीडिया के जरिए बीते दो दिनों से माहौल बना रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.