![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/1-5.jpg)
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज अपने परिवार के सदस्यों, पर्यावरण प्रेमियों तथा समाजसेवियों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र श्री कार्तिकेय सिंह तथा श्री कुणाल सिंह के साथ बरगद, पीपल और नीम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा उनके परिवार के सदस्यों ने पर्यावरण प्रेमियों तथा समाज सेवियों के साथ नीम के 15, पीपल के 9, सप्तपर्णी के 9, कचनार के 8, करंज के 6, हरसिंगार के 5, बादाम के 3 तथा कदम्ब और आम के एक-एक पौधे लगाए। विश्व पर्यावरण दिवस पर भोपाल में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही लगभग 20 संस्थाओं के साथ 63 पौधे लगाए गए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर की कक्षा एक की छात्रा जिनिका परमार के साथ पीपल का पौधा लगाया। वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्रशेखरन सिंगापुर में जन्मे अपने पोते के नाम पर पौध-रोपण के इच्छुक थे और वे अपने साथ आम का पौधा लेकर आए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री चंद्रशेखरन के साथ उनके नवजात पोते ओमश्री के नाम पर आम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहानने पत्रकार बंधुओं के साथ भी पौध-रोपण किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.