ए आर रहमान ने हाल ही में अपनी बेटी खतीजा रहमान की शादी की रिसेप्शन पार्टी दी। खतीजा रहमान की शादी हाल ही में ऑडियो इंजीनियर शेख मोहम्मद से हुई है। बात करें रिसेप्शन की तो ये पार्टी चेन्नई में शुक्रवार को रखी गई थी। ए आर रहमान के तमाम कलीग्स और दोस्त इस पार्टी में शरीक हुए। इस पार्टी की सबसे खास बात ये रही कि ए आर रहमान ने इसे एक म्यूजिकल पार्टी में तब्दील कर दिया था।इस पार्टी में कई मशहूर कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस शाम को पूरी तरह संगीतमय बना दिया गया जिसे यहां पहुंचे मेहमानों ने जमकर एन्जॉय किया। बात करें पार्टी में पहुंचे मेहमानों की तो सोनू निगम और हनी सिंह जैसे दिग्गज कलाकार इस पार्टी में शामिल थे। इन दिग्गजों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया।हनी सिंह ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, 'इस ब्लेस्ड कपल को बहुत सारी शुभकामनाएं और ए आर रहमान सर के परिवार और सभी फैंस की तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद।' इस खास पार्टी में खतीजा ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था जबकि रियासदीन ब्लैक सूट में नजर आए।
Please do not enter any spam link in the comment box.