अजयगढ:-अजयगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत बनहरी के आगे खेल मैदान के पास मोड़ में शादी समारोह से खाना बना कर ऑटो की सहायता से वापस अपने घर जा रहे लगभग आधा दर्जन लोग ऑटो के पलटने से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी का अनुसार कुछ लोग खाना बनाकर वापस अपने अपने घर को जा रहे थे तभी रास्ते मे ऑटो के पलटने से वो घायल हो गए।घायलो की चीख पुकार सुन राहगीरों व आसपास के लोगों द्वारा हनुमतपुर चौकी मर खबर दी गई।जिन्हें वही से गुजर रहे एक पिकअप की सहायता से अजयगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।घायलो में भैयायन कुहवाहा पिता रामाधीन,वंदना पिता संतू केवट,सीता केवट पति राजू केवट,पार्वती पाल पति रामस्वरूप,दुलारे बाई पति संतू,मनीष पिता सोमचंद्र जैन,नत्थू केवट पिता रामप्रसाद,मीना सेन शामिल है।सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल 3 लोगो को जिला अस्पताल के लिये रेफेर किया गया।
अजयगढ़ से राजेन्द्र सिंह पटेल की खास रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.