![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Transformer-1.jpg)
गाजियाबाद | ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के करीब पांच बजे एक जबरदस्त हादसा हुआ। मसूरी थाना क्षेत्र में सुंदरदीप कॉलेज के पास एक कैंटर ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर में लदे बड़े ट्रांसफार्मर और कैंटर में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया, नेशनल हाईवे-9 पर सुंदरदीप कॉलेज के पास एक ट्रेलर पर बड़ा ट्रांसफार्मर लादकर विपरीत दिशा में चल रहा था। सामने से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर इस हादसे से जुड़ी एक CCTV फुटेज सामने आई है। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से यह हादसा हुआ। इसमें पूरी तरह ट्रेलर ड्राइवर की गलती दिख रही है, जिसे वो विपरीत दिशा में चला रहा है। टक्कर लगने के बाद जोर का धमाका होता है और पलभर में ही कैंटर में आग लग जाती है। फिर यह आग ट्रांसफार्मर में भी लग जाती है। शुक्र रहा कि कैंटर और ट्रेलर दोनों के ड्राइवरों ने कूदकर अपनी जान सुरक्षित कर ली।
Please do not enter any spam link in the comment box.