एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई पोकलेन मशीन, हादसा टला
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/2-4.jpg)
मुंबई। रेलवे की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई जब तेज रफ़्तार से पटरी पर दौड़ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन से पोकलेन मशीन टकरा गई. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना शनिवार सुबह करीब पौने ११ बजे मुंबई से करीब ३७० किलोमीटर दूर जलगांव-मनमाड के बीच पाचोड़ा रेलवे स्टेशन से पहले की है जब १२५२० कामख्या-मुंबई (एलटीटी) एसी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई. जिसके चलते ट्रेन करीब दो घंटे तक पाचोड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दरम्यान सेकेंड एसी की एक बोगी ए-२ का एसी बंद रहने से दर्जनों यात्री परेशान रहे मगर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. सेकेंड एसी की एक बोगी ए-२ में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे एक यात्री हेमनाथ झा ने समाचार एजेंसी ईएमएस को फोन पर बताया कि ट्रेन सुबह करीब १० बजकर २५ मिनट पर जलगांव रेलवे स्टेशन से खुली और करीब २५ मिनट बाद बोगी में सवार सभी यात्रियों ने तेज धमाके की आवाज सुनी और कुछ ही सेकेंड में ट्रेन रुक गई. उन्हें पता चला कि रेलवे का काम कर रहा पोकलेन मशीन थर्ड एसी की बोगी बी-८ से टकरा गई जिसके चलते तेज धमाके की आवाज आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी यात्री घबरा गए और इस बीच ट्रेन की एसी भी बंद हो गई. करीब डेढ़ घंटे तक वहां ट्रेन रुकी रही और बाद में जब ट्रेन खुली तब उसे पाचोड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. तब तक एसी बंद रही जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. आख़िरकार ४ घंटे की विलंब के बाद ट्रेन करीब दो बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. बहरहाल तेज रफ़्तार से दौड़ रही एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों का भाग्य अच्छा था कि वे संभावित दुर्घटना से बाल-बाल बच गए. वहीं रेलवे की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है.
Please do not enter any spam link in the comment box.