![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/11-16.jpg)
भोपाल। नये शहर के शाहपुरा थाना इलाके में बेटी के साथ टहलने निकली महिला को बाइक सवार बदमाशो ने अपना निशाना बनाते हुए उसके गले से सोने की चेन लूट ली ओर फरार हो गये। थाना पुलिस के अनुसर संयोग परिसर त्रिलंगा, शाहपुरा में रहने वाली 30 वर्षीय जूही शुक्ला पुत्री उमेश प्रताप शुक्ला ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। ओर इन दिनों वो अपने घर आई हुई है। रविवार रात को खाना खाने के बाद वो अपनी मां आशा शुक्ला के साथ टहलने निकली थी। रात करीब 11 बजे जैसै ही वो माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टाप पर पहुंची तभी सामने की और से दो बाइक सवार बदमाश आये, जिनमे से पीछे बैठे युवक ने आशा शुक्ला के गले पर झपटटा मारा ओर सोने की चेन झपट ली। महिला ने तुंरत ही संभलते हुए चेन पकड़ ली, इससे चेन का आधा हिस्सा उनके हाथ में रह गया, ओर दूसरा टुकड़ा बदमाश के हाथ मे चला गया। इस दौरान महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। वारदात के बाद बदमशा तेजी से बाइक लेकर चंपत हो गये। लूटी गई चेन की कीमत 12 हजार रुपए बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए उनकी सुरागशी के प्रयास कर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.