जिले में 8 केंद्र गुना शहर में, जबकि शेष अंचल में हैं। गुना शहर में 10 केंद्र बंद हो गए हैं। जिन लोगाें की आइडी बंद हुई हैं, उसकी वजह फार्म सबमिट में गलतियां, निर्धारित राशि से ज्यादा शुल्क लेना शामिल है। नए आवेदकों की आइडी चालू होते ही समस्या कम हो जाएगी।गौतम श्रीवास्तव, प्रबंधक ई-गवर्नेंसगुना. जिस समय सबसे ज्यादा आधार पंजीयन केंद्रों की जरूरत है, ऐसे समय में कुल 18 केंद्रों में से 10 सेंटर बंद पड़े हैं। स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक तथा पंचायत चुनाव में नामांकन भरने वाले दावेदार काफी परेशान हो रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह समय है, जो दोनों के पास ही नहीं है। इसी समय पंचायत चुनाव लड़ने वालाें को आधार अपडेट कराना है, तो वहीं स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए भी यह काम समय पर होना जरूरी है। इसी वजह से आधार केंद्रों पर काफी ज्यादा भीड़ लगी हुुई है।जिले में कुल 18 आधार पंजीयन केंद्र संचालित हैं। इनमें से 10 बंद हो गए हैं। बंद होने की वजह आधार पंजीयन करने वालों की त्रुटि करने जैसी लापरवाही है, जिसके लिए उन्हें दंडस्वरूप यह सजा दी गई है। जितनी बड़ी और जितनी ज्यादा गलती उसके हिसाब से सजा के दिन निर्धारित किए गए हैं। यानी कि आधार पंजीयनकर्ता को 3 महीने से लेकर एक साल तक सस्पेंड किया गया है। गौर करने वाली बात है कि जिस आधार पंजीयन कर्ता को उसकी गलती की सजा दी गई है, वह तो ठीक है, लेकिन उसकी गलती का खामियाजा न सिर्फ उस आवेदक को भुगतना पड़ रही है, बल्कि अन्य लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आधार केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते अभिभावक।
शुक्रवार, जून 03, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.