
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगासन किए। दिल्लीवासियों को मुफ्त में योग सिखाने का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में भी योग की शिक्षा देना चाहती है। 'दिल्ली की योगशाला' के सदस्यों के साथ केजरीवाल के योगासन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी साथ रहे।योगशाला में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि सभी लोग प्रतिदिन योग करें। उन्होंने कहा, ''यदि बच्चों में आदत डाल दी जाए तो यह उनके साथ पूरे जीवन जुड़ा रहेगा। हमारा उद्देश्य बच्चों को योग सिखाना और देखना है कि इसे स्कूलों में कैसे शुरू किया जा सकता है।'' सीएम ने कहा कि दिल्ली में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो गया है, लेकिन योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.