
सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को निधन हो गया था। सिंगर के निधन से ना सिर्फ उनके परिवार और फैंस बल्कि पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका मिला है। अब आज यानी कि 8 जून को सिद्धू की अंतिम अरदास सेरेमनी थी। इस सेरेमनी के जरिए सिद्धू को ट्रिब्यूट दिया गया है। सिद्धू का अंतिम अरदास बाहराली अनाज मंडी में किया गया। इस सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज को शेयर करके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। फोटोज में आप देखेंगे कि सिद्धू मूसेवाला की एक बड़ी फोटो लगी है और उस पर कई फूल रखे हैं।वहीं कुछ फोटोज में सिद्धू के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आप देखेंगे कि वेन्यू पर कई हजार लोगों की भीड़ दिख रही हैं। वहीं यहां लंगर सेरेमनी भी रखी गई है। कई सेलेब्स ने स्पेशलयी पंजाब के सेलेब्स ने सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Please do not enter any spam link in the comment box.