![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/crime-18.jpg)
भिलाई। प्रगति नगर चरोदा में रहने वाला एक शातिर अपने मोहल्ले के एक घर में चोरी करने के लिए घुसा। लेकिन, उसकी आहट सुनकर घर के मुखिया की नींद खुल गई।उसने लाइट चालू कर के आरोपित को पकड़ा और देखकर उसे पहचान लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपित ने पीड़ित पर चाकू से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।पुलिस मे बताया कि प्रगति नगर चरोदा गुरुद्वारा के पीछे रहने वाला गोवर्धन बाघ 13 जून की रात को अपने भाई के साथ खाना खाकर अपने घर में सोया हुआ था। आधी रात बाद उसे घर में किसी की आहट सुनाई दी। वो उठा और घर के लाइट चालू किया तो एक व्यक्ति घर के अंदर घुसा हुआ मिला।उसने उसे पकड़ा तो मोहल्ले में रहने वाला मोनू उर्फ साहिद था। वो कुछ कर पाता, इसके पहले ही आरोपित मोनू उर्फ साहिद ने अपने पास से चाकू निकालकर शिकायतककर्ता वार कर दिया। चाकू मारने के बाद आरोपित अपना हाथ छुड़ाया और घर से निकल गया। भागते समय उसने धमकी दी कि यदि इसकी पुलिस से शिकायत की तो वो उसे जान से मार देगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.