प्रेस नोट : पत्रकार पंकज जैन, श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन बच्चों में धर्म के संस्कार, नैतिक मूल्यों व सदाचार का रोपण कर संस्कारवान बनाने के किये जा रहे जतन।
Type Here to Get Search Results !

प्रेस नोट : पत्रकार पंकज जैन, श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन बच्चों में धर्म के संस्कार, नैतिक मूल्यों व सदाचार का रोपण कर संस्कारवान बनाने के किये जा रहे जतन।

X

X





प्रेस नोट : पत्रकार पंकज जैन


श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन
बच्चों में धर्म के संस्कार, नैतिक मूल्यों व सदाचार का रोपण कर संस्कारवान बनाने के किये जा रहे जतन।

कहते हैं बच्चे ही देश-दुनिया का भविष्य हैं इसीलिए 
बच्चों में धर्म के संस्कारों को डालने, नैतिक मूल्यों व सदाचार के सस्कारों का रोपण कर संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से श्रमण संस्कृति के उत्थान व विश्व कल्याण की भावना से सभ्य समाज के निर्माणार्थ नोनिहालो में संस्कार रोपण करने हेतु श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का 9 दिवसीय आयोजन श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज श्रुत पंचमी पर्व को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया जिसमें सांगानेर से पधारे भैया पंडित दीपेश शास्त्री जी व भैया पंडित हर्षित जी शास्त्री  के मार्गदर्शन में प्रातः काल अभिषेक, शांति धारा, पूजन इत्यादि सम्पन कराई गई । इस दौरान श्रुत पंचमी पर्व के बारे में समझाते हुए उपरोक्त पर्व के महत्व को समझाया गया। शिविर का प्रारंभ 1 जून से प्रारम्भ हुआ जो 9 जून तक चलेगा। जिसमें स्वाध्याय, पठन-पाठन व धार्मिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में संस्कार व ज्ञान कोष को पुष्ट किया जा रहा है। शिविर में नोनिहालो ने माँ जिनवाणी की विनय का तरीका सीखते हुए हमेशा माँ जिनवाणी की रक्षा करने का नियम भी लिया।
बता दें कि संस्कृति गौरव दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,जयपुर के तत्वावधान में आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें बच्चे धार्मिक ज्ञान प्राप्त कर संस्कारित हो रहे हैं।
सकल दिगम्बर जैन समाज मण्डीदीप के सहयोग से शिविर में बच्चों को स्वल्पाहार व जलपान की समुचित व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद जैन, मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सचिव सुनील काला, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी पंकज जैन एवं अनेकों श्रावक श्रेष्ठिगण समेत समाज के अनेकों लोग उपस्थित रहे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------