![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/26-2-780x470.jpg)
रायपुर : रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी आकर्षक फोटो और वीडियो के माध्यम से दी जा रही है। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित योजनाओं की विस्तृत जानकारी के फोल्डर एवं पुस्तिका का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण प्रतिदिन प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं।
रायपुर जिले के धरसींवा ब्लॉक और बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आज विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की। धरसींवा ब्लाक के ग्राम पंचायत दोंदेकला, दोंदेखुर्द, मटिया, लालपुर, नेवाडीह, निमोरा के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में स्वास्थ्य सुविधा आमजनों के लिए सुलभ हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और सस्ती दवाओं के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से जरूरतमंद लोगों को राहत मिली है। इसी प्रकार बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पासीद, पत्थरगांव, पिपरिया, पेण्डरवा के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना से आदिवासी अंचलों सहित विभिन्न प्रमुख हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाने से आमजनों को स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की सुविधा मिल रही है। लोगों को अब स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पतालों और शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं है। वह बाजार के साथ-साथ शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार एवं निःशुल्क दवाइयां भी प्राप्त कर रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को महंगी दवाइयों और उपचार से राहत मिली है।
Please do not enter any spam link in the comment box.