बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र में दो बाइक की आपस मे टक्कर हो गई,एक की मौके पर मौत
बड़वानी राजपुर क्षेत्र में दो बाइक की आपस मे टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गांव अम्बापानी के विजन स्कूल के सामने दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए। इसमें मना पिता रतन निवासी रानीपुरा की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार मांगीलाल रूपसिंह (45) निवासी बड़गांव सर में चोट आई है, जिसे 108 की मदद से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जिसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं 108 की मदद से मृतक मना को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जहां से शव को पोस्टमार्टम रूम भेजा जाएगा। राजपुर पुलिस ने मौके पर पहुच कर पंचनामा बनाया।
Please do not enter any spam link in the comment box.