दुनिया में हर साल 80 लाख लोगों की जान ले रहे हैं तम्बाकू के उत्पाद : डब्ल्यूएचओ
Type Here to Get Search Results !

दुनिया में हर साल 80 लाख लोगों की जान ले रहे हैं तम्बाकू के उत्पाद : डब्ल्यूएचओ


जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि तंबाकू उत्पादों से फैली गंदगी की सफाई का खर्च करदाताओं को उठाना होगा, न कि यह समस्या पैदा करने वाले उद्योगों को। साथ ही, हर साल भारत को इसके लिए 76.6 करोड़ डॉलर (5951 करोड़ रुपए) खर्च करने पड़ेंगे। तंबाकू निषेध दिवस पर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हर साल तंबाकू उद्योग विश्व में 80 लाख लोगों की जान ले रहा है।
डब्ल्यूएचओ ने इस बारे में नई जानकारी दी है कि किस कदर तंबाकू पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है। संगठन ने उद्योग को उसके द्वारा की जा रही तबाही के लिए कहीं अधिक जवाबदेह ठहराने के वास्ते कदम उठाने का आह्वान किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सिगरेट, धुआंरहित तंबाकू और ई-सिगरेट प्लास्टिक प्रदूषण को बढ़ाते हैं। सिगरेट के फिल्टर में माइक्रो प्लास्टिक होते हैं और ये विश्व में प्लास्टिक प्रदूषण के लिए जिम्मेदार सामग्री में दूसरे स्थान पर है।
तंबाकू उत्पादों से गंदे हुए स्थानों की सफाई का बोझ करदाताओं को उठाना पड़ेगा न कि उद्योगों को जिसने यह समस्या पैदा की है। हर साल चीन को करीब 2.6 अरब डॉलर और भारत को करीब 76.6 करोड़ डॉलर खर्च करना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा फ्रांस और स्पेन जैसे देशों और अमेरिका में कैलिफोर्निया और सेन फ्रांसिस्को जैसे शहर ने प्रदूषक भुगतान करे सिद्धांत को अपनाया है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट कहता है कि तंबाकू हमारी धरती को विषाक्त करता है। इसमें कहा गया है कि तंबाकू उद्योग का पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है। तंबाकू से उत्पन्न होने वाला कार्बन डॉइऑक्साइड हर साल वाणिज्यिक एयरलाइन उद्योगों के उत्सर्जन का पांचवां भाग है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------