![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/borwell-780x451.jpg)
रायपुर | छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम को निकालने 16 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। बालक 80 फीट की गहराई वाले बोरवेल के गड्ढे में गिरा है। लगभग 50 फीट तक खुदाई हो चुकी है। बच्चा अभी सुरक्षित है। बच्चे को गड्ढे से निकालने कटक और बिलासपुर से NDRF और SDRF की टीम को बुलाया गया है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कुछ घंटें और लगने की बातें कही जा रही है।जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरिद गांव में 11 साल का राहुल साहू पिता रामकुमार उर्फ लाला साहू खेलते-खेलते घर के पीछे की तरफ चला गया। राहुल के पिता लाला साहू ने घर की बाड़ी में बोर खुदवाया था। वह बोर फेल हो गया था। इसके बाद बिना केसिंग डाले ही बोर को खुला छोड़ दिया गया है। खनन स्थान को मिट्टी से भरा भी नहीं गया है। शुक्रवार की दोपहर बोरवेल के गड्ढे में राहुल गिर गया। परिजन जब बाड़ी की तरफ गए तो बच्चे की रोने की आवाज आई, जिसे सुनकर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, एसडीएम रेना जमील, एडिशनल एसपी अनिल सोनी, तहसीलदार सहित जिला व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी भी रात को पिहरिद गांव पहुंचे।
Please do not enter any spam link in the comment box.