![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/accident-2-3.jpg)
जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके में जालोर बाड़मेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे की आठ लोगों को मौत हो गयी है। सभी लोग सांचोर के निवासी बताए गए है जो विवाह समारोह से आ रहे थे, तभी ट्रक और एसयूवी गाड़ी के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।देखते ही देखते परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई जहां एक्सयूवी बोलेरो व ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है की ट्रक बालोतरा से कपड़े की गाठें भर अहमदाबाद जा रहा था, वही तीन गाड़ियां सेड़िया से कांधी की ढाणी शादी प्रोग्राम में निकली थी। दूल्हा दुल्हन की गाड़ी आगे थी, वह घर पहुंच गए थे।एक्सयूवी गाड़ी पीछे थी और उनके साथ एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी इसी दौरान ट्रक और एसयूवी गाड़ी के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। घटना गुडामालानी से महज 5 किलोमीटर रामजी का गोल की तरफ बांटा फांटा की है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।108 एंबुलेंस की सहायता से शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडामालानी लाया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.