
टीकमगढ़ । ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह टीकमगढ़ में मत्स्याेद्याेग सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार के घर पर छापा मारा। डायरेक्टर के पति लक्ष्मण रैकवार नगरीय निकाय चुनाव में टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद प्रत्याशी हैं। टीम काे उनके घर से करीब 12 लाख नकद मिले हैं, जबकि 1 कराेड़ 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू काे डायरेक्टर के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू की थी। सूचना सही पाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह टीकमगढ़ में डायरेक्टर मीना रैकवार के घर छापा मारा है। मीना के बारे में पता चला है कि वह 22 सालाें से सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब में डायरेक्टर हैं। कार्रवाई ईओडब्ल्यू सागर व जबलपुर की टीम ने संयुक्त रूप से की है। इस टीम में उप पुलिस अधीक्षक एवी सिंह, निरीक्षक उमा नवल आर्य, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक प्रेरणा पांडेय, निरीक्षक शशिकल मस्कूले आदि शामिल हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.