गर्लफ्रेंड ने रिश्ता तोड़ा, प्रेमी ने थमाया 7 लाख रुपए का ‘ब्रेकअप बिल’
Type Here to Get Search Results !

गर्लफ्रेंड ने रिश्ता तोड़ा, प्रेमी ने थमाया 7 लाख रुपए का ‘ब्रेकअप बिल’


शंघाई । प्यार में जीने-मरने की कस्में खाने वाले प्रेमी-प्रेमिका में अनबन के बाद ब्रेकअप के किस्से आम है लेकिन चीन के शंघाई में रहने वाले एक युवक जो किया उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस युवक की गर्लफ्रेंड ने जैसे ही उससे रिश्ता तोड़ा तो उसने बाकायदा ब्रेकअप लॉग बनाकर उस पर खर्च की गई पाई-पाई वापस मांग ली। उसके खर्च का ब्रेक अप लॉग इस वक्त चीन के सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। इस लॉग लिस्ट में पानी की बोतल से लेकर चिप्स और बाकी स्नैक्स का भी हिसाब-किताब लिखा गया है। वैसे मामला कुछ भी हो, लेकिन लड़के की याददाश्त और क्रिएटिविटी तो माननी ही पड़ेगी। चाइनीज़ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शंघाई का है। लड़का यहीं का रहने वाला है और वो एक लड़की को सालभर से डेट कर रहा था। जब उन दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंचा तो लड़के ने मज़ेदार स्टेप उठाया। उसने कुल 3 पेज में डेटिंग के दौरान खर्च की गई एक-एक पाई का कम्प्यूटराइज्ड लॉग तैयार किया। ये लॉग रिलेशनशिप के दौरान हर दिन खर्च किए गए पैसे का हिसाब था। चीन के सोशल मीडिया पर लड़के की ये डिटेल्ड ब्रेक अप लिस्ट जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोग उसकी हरकत को सही नहीं मान रहे हैं तो वहीं बहुत से लोगों उसकी याददाश्त की भरपूर तारीफ की है। 
शख्स ने जो लिस्ट बनाई है, उसमें छोटे-मोटे खर्च भी लिखे गए हैं। इसमें 2 पानी की बोतलें और स्नैक्स पर किया गया खर्च भी मेंशन है। जो स्नैक्स लड़की ने अकेले खाए उसे भी लिखा गया है और कपल एक्सपेंडिचर भी लिखे हैं। डिनर और लंच के खर्च को आधा कर दिया गया है। लड़की की मां के बीमार होने पर हॉस्पिटलाइज़ेशन का खर्च और उनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार में मदद के तौर पर दिया गया खर्च भी लिस्ट में मेंशन है। ये पूरा अमाउंट 60,147,025 येन यानि भारतीय मुद्रा में करीब 7 लाख रुपये है। हालांकि ये नहीं पता है कि लड़की ने उसे ये पैसे दिए या नहीं लेकिन उसकी कहानी चर्चा में खूब रही। 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------