लखनऊ में 5 करोड़ का डॉग पार्क गुल्लू के नाम पर उल्लू न बनाए योगी सरकार: अखिलेश
Type Here to Get Search Results !

लखनऊ में 5 करोड़ का डॉग पार्क गुल्लू के नाम पर उल्लू न बनाए योगी सरकार: अखिलेश


लखनऊ । समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में बनने जा रहे डॉग पार्क पर योगी सरकार घेरा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से सवाल किया है। अखिलेश ने कहा कि अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है। गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें। आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में एक डॉग पार्क बनाने जा रहा है। इसके निर्माण का प्रस्ताव सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है। एलडीए ने इसे मंजूरी के लिए शासन भेज दिया है। प्राधिकरण ने हाल ही में शहर के विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया है। इसमें फालतू कुत्तों को भी ध्यान रखा गया है। राजधानी के जाने-माने आर्किटेक्ट अनुपम मित्तल ने सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया है। कुत्तों के लिए 10 एकड़ का पार्क बनाने की तैयारी है। इसके लिए अलीगंज, गोमती नगर, कानपुर रोड पर जमीन तलाशी जाएगी। गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के एक हिस्से में भी इसे बनाने का सुझाव है। इस पार्क में पालने वाले लोग अपने कुत्तों को लेकर आ सकेंगे। अभी कुत्ता पालने वाले लोग अपने कुत्तों की वजह से पार्क में नहीं टहल पाते हैं। अगर यह कुत्ते लेकर पार्क में जाते हैं तो लोग विरोध करते हैं। बाकी लोग कुत्तों से डरते हैं। गंदगी पर भी आपत्ति करते हैं। इसी वजह से कुत्ते पालने वाले लोग सड़क व फुटपाथ के किनारे ही टहलते हैं। 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------