![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Bobby_Deol-1.jpg)
बॉबी देओल की पॉप्युलर वेब सीरीज एक बदनाम… आश्रम की तीसरी वेब सीरिज आ चुकी है। बॉबी देओल और एमएक्स प्लेयर ने आश्रम 3 की स्ट्रीमिंग के साथ आश्रम 4 का टीजर शेयर कर दिया है। टीजर करीब 1 मिनट का है। कैप्शन के साथ लिखा है, बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं इसलिए आश्रम3 के एपीसोड्स के साथ आश्रम4 की झलक भी साथ लाए हैं। टीजर की शुरुआत में बॉबी देओल निराला बाबा के रूप में दिखाई दे रहे हैं और उनके जयकारे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद वह बोलते हैं, भगवान हम हैं, तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने, भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो। टीजर में पम्मी पहलवान की आश्रम में वापसी दिखाई गई है। वह दुलहन बनती भी दिख रही हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.