![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/helicopter-1.jpg)
भोपाल | मध्य प्रदेश सरकार को आखिरकार एक हेलिकॉप्टर को बेचने में कामयाबी मिल गई है। राज्य सरकार ने इस हेलिकॉप्टर को नीलाम करने के लिए 7 बार कोशिश की थी लेकिन सभी प्रयास नाकाम हुए थे। अब सरकार ने 33 करोड़ में खरीदे गये इस हेलिकॉप्टर को एक कबाड़ कारोबारी को 2.57 करोड़ में नीलाम कर दिया है।साल 1998 में सरकार ने Bel 430 VT MPS हेलिकॉप्टर खरीदा था। राज्य विमानन विभाग पिछले 10 सालों से इस हेलिकॉप्टर के लिए कोई खरीदार ढूंढ रहा था। विभाग के निदेशक भरत यादव ने कहा कि 31 मई को इस हेलिकॉप्टर के लिए नीलामी खुली थी।इसके बाद एफए इंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी ने 2.57 करोड़ की बोली लगाकर इस हेलिकॉप्टर को खरीद लिया। कंपनी के मालिक नईम रजा एक स्क्रैप डीलर हैं और एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर भी हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.