![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Wheat-6.jpg)
जयपुर । राज्य के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त कालूराम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में आरएमएस 2022-23 के अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद की अवधि 10 जून से बढ़ाकर 30 जून 2022 निर्धारित की गयी है।
अतिरिक्त खाद्य आयुक्त ने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के जिला कलक्टरों एवं राजफैड, तिलम संघ तथा भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिये हैं कि गेहूं की खरीद केवल वास्तविक किसानों से ही की जाये और पुनर्चक्रण से बचने के लिए सभी प्रयास किये जाये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य 30 जून तक पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
Please do not enter any spam link in the comment box.