![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/borisjohnson_5163990_835x547-m-780x470.jpg)
पार्टीगेट कांड में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन विश्वास मत जीत गए हैं। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के 359 में से 211 सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 148 ने विरोध में। जीत के लिए जानसन को 180 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। जानसन के खिलाफ उनकी ही कंजरवेटिव पार्टी की बैकबेंच कमेटी के अध्यक्ष ग्राहम ब्रैडी ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। मतगणना के बाद ब्रैडी ने ही बताया कि जानसन के पक्ष में 211 और विपक्ष में 148 मत पड़े हैं।जानसन ने 59 प्रतिशत पार्टी सांसदों का समर्थन हासिल कर विश्वास मत जीता है। इससे पहले बे्रक्जिट विवाद के कारण दिसंबर 2018 में तत्कालीन पीएम थेरेसा मे ने 63 प्रतिशत पार्टी सांसदों का वोट हासिल कर विश्वास मत जीता था। हालांकि उन्हें बाद में पद छोड़ना पड़ा था। कोरोना के शुरुआती दिनों में प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में नियमों के विपरीत जन्मदिन की पार्टी में भीड़ एकत्र कर पीएम जानसन विपक्ष के साथ पार्टी के बीच भी घिर गए थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.