![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/T20_match.jpg)
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कंगारू टीम ने तीन विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही एरोन फिंच की अगुआई वाली टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 जून को पल्लेकल में खेला जाएगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौ विकेट खोकर 124 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 13 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। वहीं, श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने 39 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने चार और जाय रिचर्डसन ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा ने चार विकेट झटके। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सात रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद चरिथ असालंका और कुशल मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की वापसी कराई। असालंका ने 39 और मेंडिस ने 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 14 रन बनाने वाले कप्तान शनाका टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। अंत में श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 124 रन बनाए।
Please do not enter any spam link in the comment box.