![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/origcongress6527550835x547-m1605989576_1606820207-1-720x470.jpg)
रायपुर । कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर के पहले दिन रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में उदयपुर शिविर में पास प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही कांग्रेस नेतृत्व ने मिशन 2023 पर मंथन किया। प्रदेश में भाजपा जिस तरह से मतांतरण का मुद्दा उठा रही है, उसके जवाब के लिए पार्टी पदाधिकारियों को तैयार रहने की सीख दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के एजेंडे पर वार करते हुए कहा कि भाजपा मतांतरण का मुद्दा वहीं उठा रही है, जहां उनकी पार्टी की सरकार नहीं है। भाजपा ने इसकी शुरुआत झारखंड और छत्तीसगढ़ से कर दी है।मुख्यमंत्री ने पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में कहा कि दूसरे धर्म को अपनाने वालों के आरक्षण को खत्म करने का मुद्दा भाजपा से जुड़े संगठन उठा रहे हैं। यह मुद्दा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में नहीं उठाया जा रहा है। भाजपा के इस कदम से किसी पार्टी का नुकसान हो या न हो, भारत माता का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस एजेंडे पर उदयपुर के चिंतन शिविर में जमकर चर्चा हुई। पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि कानून के दायरे में रहकर कदम उठाए जाएं। मतांतरण और सांप्रदायिकता के खिलाफ छत्तीसगढ़ में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इससे जनता में यह संदेश जा रहा है कि प्रदेश में कानून का राज है।
Please do not enter any spam link in the comment box.