![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/T200-780x470.jpg)
साल 2022 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कई देशों का दौरा करना है, वहीं इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेगा। मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने घरेलू शेड्यूल का ऐलान किया है जिसमें भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज भी है। भारत के न्यूजीलैंड दौरा की शुरुआत 18 नवंबर से होगी, वहीं आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है।टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला का भी आयोजन करने का फैसला किया है। काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होगा। इस सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी, वहीं फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.