जयपुर । सांसद रामचरण बोहरा ने हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक ली और कहा कि जयपुर हवाई अड्डा देश के प्रमुख एयरपोट्स में गिना जाता है। यहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-1 को जल्द ही तैयार कर शुरू करे। एयरपोर्ट और उसके परिसर की स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण का पूरा ख्याल रखने, राजस्थान संस्कृति की चित्रकारी दीवारों पर कराने के निर्देश दिए। यात्रियों को गुणवतापूर्ण सुविधाएं देने, अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने, ग्रीन टर्मिनल विकसित करने, गेट के बाहर सड़क निर्माण और एयरपोर्ट को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जोडऩे के निर्देश भी दिए। एयरपोर्ट केसीईओ विष्णु मोहन झा, सीआईएसएफ उपकमाण्डेट सुगनाराम, ऑपरेटिंग अधिकारी प्रदीप कुमार और संयुक्त निदेशक एटीसी राकेश कुमार सहित सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद थे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.