
‘भूल भुलैया 2‘ की इस वक्त हर तरफ चर्चा है। फिल्म की रिलीज को एक महीना होने वाला है लेकिन दर्शकों की रुचि कम नहीं हुई है। कार्तिक भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह अभी भी जगह-जगह फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि फिल्म की रिलीज को इतने दिन बीत जाए और वह सुपरहिट भी हो गई हो तब भी एक्टर प्रमोशन में जुटे हों। ‘भूल भुलैया 2‘ ने अभी तक 175 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और यह अभी भी ठीक-ठाक दर्शक जुटा रही है। इस बीच स्कूली बच्चों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जहां कार्तिक आर्यन भी मौजूद रहे।स्कूली बच्चों के लिए इस स्पेशल स्क्रीनिंग को कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार ने होस्ट किया। दोनों ही सिनेमाहॉल में मौजूद रहे और बच्चों के साथ फिल्म देखी। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सीट पर बैठे हैं और फिल्म के गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं। उनके आस-पास तमाम बच्चों को देखा जा सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.