मई में जीएसटी कलेक्‍शन 1.40 लाख करोड़ के पार रहा
Type Here to Get Search Results !

मई में जीएसटी कलेक्‍शन 1.40 लाख करोड़ के पार रहा


मई में वस्‍तु एवं सेवा कर से सरकार को 1.41 लाख करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए हैं। वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जीएसटी कलेक्‍शन 44 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले दो महीने से जीएसटी कलेक्‍शन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्‍शन हुआ था। मार्च में जीएसटी राजस्‍व 1.42 लाख करोड़ रुपये था और फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रुपये।वित्‍त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि मई 2022 में कुल जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1,40,885 करोड़ रुपये रहा जिसमें CGST 25,036 करोड़ रुपये, SGST 32,001 करोड़ रुपये, IGST 73,345 करोड़ रुपये और सेस 10,502 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल मई में जीएसटी से प्राप्‍त कुल राजस्‍व 97,821 करोड़ रुपये था, मई 2022 में संग्रहित राशि इसकी तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------